आवास और परिवहन

परिचय

हमारी वर्तमान आवास और परिवहन प्रणालियां भुक्तभोगियों की जरूरतों के लिए अपर्याप्त हैं। परिवर्तनशील और स्थायी आवास अक्सर पहुँच से बाहर होते हैं और उन मानकों को पूरा करने में विफल होते हैं जो भुक्तभोगियों को सुरक्षित और सकुशल महसूस कराएं। सार्वजनिक परिवहन अनेक भुक्तभोगियों तक सीमित सेवा प्रदान कर पाते हैं या अनेक भुक्तभोगियों की पहुँच से बाहर होते हैं। सरकारी-निधि प्राप्त कार्यक्रमों को बहुत कम निधि प्राप्त होती है और उनके लिए पात्रता मानदंड बहुत संकीर्ण होते हैं जो कमजोर तथा अधिक जोखिम वाले लोगों को छोड़ देते हैं।

सभी भुक्तभोगी ऐसे आवास और परिवहन के हकदार हैं जो किफायती, सुरक्षित, भरोसेमंद हों और उनकी गरिमा और विवेक को बनाए रखे। यह खासतौर पर अश्वेत भुक्तभोगियों, निम्न-आय वाले भुक्तभोगियों, LGBTQIA+ भुक्तभोगियों, अप्रलेखित भुक्तभोगियों और विकलांग भुक्तभोगियों के मामलों में सच है। आवास और परिवहन को सार्वजनिक वस्तुओं से भली-भांति वित्त पोषित होना चाहिए, ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किए हुए हों जिन्हें तुरंत और अतिआवश्यक सेवाओं और आश्रय की जरूरत हो, और उनके लिए हों जिन्होंने विगत में हिंसा का सामना किया है और निरंतर सहायता और उपचारात्मक थैरेपी की आवश्यकता है। इसमें ऐसे आवास तक व्यापक पहुँच होना शामिल है जो ट्रॉमा-सूचित सेवाएं (जो भुक्तभोगियों की विशिष्ट भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों के लिए प्रशिक्षित हों) प्रस्तुत करते हों। आवास और परिवहन सेवाएं विशेषकर हाशिए पर रह रहे समुदायों की सेवा करने के लिए निर्देशित हों।

हम आह्वान करते ह

  1. भुक्तभोगियों के लिए अधिक सुरक्षित और किफायती आवास में सामुदायिक निवेश में वृद्धि ताकि आपातकालीन और परिवर्तनकालीन आश्रयों में किसी व्यक्ति के ठहरने की अवधि को कम किया जाए।
  2. आवासीय सेवाओं (विशेष रूप से ग्रामीण और निम्न-सेवा वाले क्षेत्रों में) के भाग के रूप में शिशु देखभाल, परिवहन और भाषा अनुवाद के कार्यक्रम।
  3. मानसिक स्वास्थ्य सहायता, सामाजिक सेवाएं और संकट में सहायता जैसे संसाधन जो मुफ्त हों और भुक्तभोगियों के लिए ऑनलाइन या वर्चुअल रूप से पहुँच योग्य हों।
  4. आवास और परिवहन जो प्रवासी स्थिति, आपराधिक रिकॉर्ड, व्यवसाय आधारित भेदभाव से मुक्त और पहुँच योग्य हों या पहुँच योग्य आवास।
  5. किरायेदारों के अधिकार जो भुक्तभोगियों को मालिकों द्वारा दुरूपयोग या शोषण, अवांछित बेदखली, भविष्य में किसी हिंसा में भुक्तभोगियों के शामिल होने की कल्पित संभावना के आधार पर अनुचित निष्कासन से सुरक्षा के लिए बनाए जाएं।
  6. सार्वजनिक परिवहन जो विश्वसनीय, किफायती और ADA-अनुरूप होने के साथ-साथ माँग-पर परिवहन सेवाएं जो हर समय सुरक्षा, विवेक और गोपनीयता बनाए रखें।

नीतियां जो हमें आगे बढ़ाती ह

  1. यह अन्वेषण करना कि भुक्तभोगियों द्वारा स्वयं अपनी और परिवार की सुरक्षा और वित्तीय सूदृढ़ता का निर्माण करने के दौरान सीधे नकदी हस्तांतरण में कोई स्ट्रिंग संलग्न नहीं हैं।
  2. रेंट रिलीफ एक्ट का समर्थन करना, जो उन परिवारों के लिए धन वापसी योग्य टैक्स क्रेडिट की रचना करता है जिनके आवास की लागत उनकी आय के 30% से अधिक हो जाती है, जिससे परिवारों को किराये की बढ़ती लागतों का सामना करने में मदद की जाए।
  3. फैमिली वायलेंस प्रीवेंशन एण्ड सर्विसेज एक्ट के विनियोजन में वृद्धि करना, प्राथमिक फेडरल निधि स्ट्रीम जो घरेलू हिंसा के भुक्तभोगियों के लिए आपातकालीन आश्रय और सेवाओं के लिए समर्पित है।
  4. महिलाओं के विरूद्ध हिंसा अधिनियम को पुन: प्राधिकृत करना, ताकि भुक्तभोगियों के लिए घरों में सुरक्षित रहने या स्थायी आवास के लिए पलायन के कानूनी उपायों का मजबूत किया जाए, जिसमें भुक्तभोगियों, उनके बच्चों और आन्य आश्रितों को संक्रमणकालीन आवास, अल्प-अवधि आवास सहायता और अन्य संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए ट्रांजिशनल हाउसिंग प्रोग्राम शामिल हैं।
  5. बेघर अनुभव करने वाले लोगों की सहायता के लिए डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) के कांटिनम ऑफ केयर प्रोग्राम के निवेश में वृद्धि, जिसमें पीड़ा को न्यूनतम करते हुए बेघर व्यक्तियों और परिवारों जल्दी पुन: आवास देना, और बेघर अनुभव कर रहे लोगों की आत्म-निर्भता का अन्वेषण करना शामिल हैं।
  6. HUD के इमरजेंसी सॉल्यूशन्स ग्रांट्स प्रोग्राम के निवेश में वृद्धि जिससे आवास संकट और/या बेघर होने के अनुभव से गुजर चुके लोगों को तुरंत स्थायी आवास की स्थिरता हासिल करने में सहायता हो।
  7. HUD के कार्यक्रमों के विस्तार में शामिल हैं 1) मनोचिकित्सीय और भावनात्मक सुरक्षा के आधार पर या रिकवरी के उद्देश्य से भुक्तभोगियों के लिए सुरक्षित आवास तक पहुँच होना और 2) मालिकों और आवासीय मैनेजरों द्वारा यौन उत्पीड़न और शोषण का समाधान करना।
Safe exit